जब विधानसभा परिसर में जमकर ढोल,झाल बजाए और नाचे बीजेपी विधायक…
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ भाजपा में जबरदस्त आक्रोश है। मानसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक ने सदन के बाहर ढोल और झाल बजाकर विधानसभा गेट पर जमकर नाचे। विधायक नारायण दास तो नाचते भी नज़र आये… भाजपा की मांग है कि विधानसभा में बजरंग बली का मंदिर बनवाया जाए।
झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने का मामला पूरी तरह गर्माया हुआ है। बीजेपी इसको लेकर सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है।भाजपा का कहना है कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण की नीति बना रही है। एक धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जो सही नहीं है।
दरअसल 3 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उपसचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से विधानसभा ने एक चिट्ठी जारी किया था। इसमें नमाज अता करने के लिए विधानसभा में एक कमरा आवंटित किया गया है। इसी को लेकर झारखंड में सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। भाजपा का कहना है कि विधानसभा में बजरंग बली का मंदिर बनवाया जाए। इसके साथ ही बीजेपी का कहना है सरकार तुष्टिकरण की नीति छोड़कर सभी धर्म के लिए अलग से कमरा आवंटित करें।