Jharkhand Budget 2024: कार्डधारियों को अब चावल-दाल के साथ सोयाबीन भी, गर्भवती महिलाओं को ‘मातृ किट’

ration_1

Jharkhand Budget 2024 : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बजट पेश कर दिया है। आज बजट पेश करते हुए उन्होनें धोषणा की कि चम्पाई सोरेन सरकार अब राशन कार्डधारियों को सोयाबीन-बड़ी भी देगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीबों को हर माह 1 किलो दाल देने का फैसला लिया था, जो कार्डधारियों को मिल भी रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब चावल और दाल के साथ सब्जी (सोयाबीन-बड़ी) भी सरकार देगी।

इन कार्डधारियों को मिलेगा लाभ।

Jharkhand Budget 2024: सोयाबीन-बड़ी का लाभ उन राशन कार्डधारियों को मिलेगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आते हैं। सरकार ने खाध, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के लिए 2 हजार 8 सौ 60 करोड़ 27 लाख रुपये का बजट रखा है।

Jharkhand Budget 2024: गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी, पोशाक, तेल-साबुन और बाल्टी-मग

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Rameshwar Oraon ने Jharkhand Budget 2024 : बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि Jharkhand Sarkrar गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी, पोशाक, तेल-साबुन और बाल्टी-मग देगी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए आवश्यक सामग्रियों का 1500 रुपये का मातृ किट भी देगी। इस योजना के तहत 6 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा, जिसके लिए 90 करोड़ का किया गया प्रावधान।

Jharkhand Budget 2024: मातृ किट के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंदर अलग से 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के लिए भी यह प्रावधान किया गया है।

About Author