Jharkhand Budget News: किसानों को खुशखबरी, 2 लाख तक के कृषि ऋण हो सकेंगे माफ, पढ़ें डिटेल…
Jharkhand Budget News: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज वित्त वर्ष 2024-25 का 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते हुए कहा कि किसानों को ऋण से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि इस योजना के तहत ऋण माफी की सीमा 50 हजार रुपये थी। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऋण माफी की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।
Jharkhand Budget News: इस योजना के तहत ऋण माफी की सीमा 50 हजार रुपये थी। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऋण माफी की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही NPA खाता धारक किसानों को भी इस योजना में शामिल कर लाभ दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अब तक ऋण माफी योजना के तहत 1 हजार 8 सौ 58 करोड़ रुपये की ऋण माफी की गई है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Jharkhand Budget News: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ने बजट पेश करते हुए कहा कि किसानों को सूखा से राहत और उनके आय में वृद्धि करना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में 2023-24 में बिरसा बीज उत्पादन योजना के तहत लगभग 2 लाख 10 हजार किसानों को बीज वितरण किया गया और उन्हें इससे लाभ पहुँचाया गया।