बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नज़र आये CM रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास दिपावली की रात अपने गृहक्षेत्र जमशेदपुर में थे। यहां वे अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने निकलते वक्त बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते नज़र आ रहे हैं।
https://www.facebook.com/JharPost/videos/370861643326605/
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिना हेलमेट के ड्राइव कर रहे हैं।
दरअसल दिवाली की रात जमशेदपुर की सड़कों पर अपने इलाके के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के सिलसिले में वे बिना सुरक्षाकर्मियों के ही स्कूटी चलाते नज़र आ रहे हैं, इस काफिले में और कुछ लोग भी बिना हेलमेट नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी कुछ महीने पहले ही सीएम ने बाइक पर चलने वाले और पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट को अनिवार्य करने का आदेश दिया थे। लेकिन खुद ही इस नियम को पालन न करने पर लोगों ने सोशस मिडिया पर सवाल खड़े किये हैं।