Jharkhand Congress के 3 विधायक करोडों रुपये के साथ बंगाल में पकड़ाये


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

Jharkhand Congress MLA News: कोलकाता पुलिस ने शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक के वाहन से करोड़ों रुपये के नोट बरामद किये हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में ले लिया है। वे सभी एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से रुपये बरामद हुए हैं, उस पर झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप सवार थे।
बता दें कि इरफान अंसारी जामताड़ा के, नमन विक्सल कोंगाड़ी सिमडेगा के कोलेबिरा और राजेश कच्छप खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम पुलिस ने इनकी गाड़ी को पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास रोका तो उसमें भारी मात्रा में नकदी रखा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं।

उन्हो‍ंने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रोका गया। गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी और इरफान अंसारी भी थे।

पुलिस अधीक्षक स्वाति ने बताया है कि गाड़ी के अंदर नकदी मिली है उन्होंने कहा कि नकदी कितना है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है, काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती की जायेगी। फ़िलहाल विधायकों से पूछताछ की जा रही है मामले की जांच जारी है।

About Author