Jharkhand Election 2024: गढ़वा शहरी क्षेत्र के 200 से अधिक लोग झामुमो में हुए शामिल
Jharkhand Election 2024: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि झामुमो के प्रति गढ़वा वासियों का बढ़ता उत्साह यह बता रहा है विधानसभा चुनाव का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा। इस बार गढ़वा के लोग उन्हें रिकार्डतोड़ मतों से जीत दिलायेंगे। मंत्री श्री ठाकुर अपने आवास पर झामुमो में शामिल होने वाले लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सोमवार को गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि उमेश मेहता एवं वार्ड 18 के पार्षद मनोज कुमार ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान 200 से अधिक लोग झामुमो में शामिल हुए। सभी ने मंत्री श्री ठाकुर को अपार मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर (Mithiesh Thakur) ने कहा कि आप सभी लोगों का माटी की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार में अभिनंदन एवं स्वागत है। हम अब मिलकर बेहतर गढ़वा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होने कहा कि गढ़वा में हुए बेहतर विकास कार्यां से प्रभावित होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं। वे जनता को विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। गढ़वा निरंतर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहेगा। मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें