Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Date: जानें आपके लोकसभा में किस चरण में होगा चुनाव किस दिन पड़ेंगे वोट ?

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Date :झारखंड में लगभग 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 5 सीटें, Rajmahal, Dumka, Singhbhum, Khunti एवं Lohardaga अनुसूचित जनजाति और 1 सीट Palamu अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Dates की बात करें तो राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों मे वोटिंग होगी जिसमें 13 मई, 20 मई, 25 मई एवं 1 जून को 7 वें चरण के लिए दुमका, गोड्डा, राजमहल लोकसभा सीटों पर आखिरी वोटिंग होगी जबकि नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Date राज्य में कुल मतदाता, 22 लाख युवा पहली बार वोट देंगे।

झारखंड में लगभग 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष, 1.24 करोड़ महिलाएं और 413 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें 22 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे। झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 5 सीटें, Rajmahal, Dumka, Singhbhum, Khunti एवं Lohardaga ST यानी अनुसूचित जनजाति और 1 सीट (Palamu Loksabha) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

चरणतारीखनिर्वाचन क्षेत्रों
चरण 413 मईखूंटी, लोहरदगा, पलामू, सिंहभूम
चरण-520 मईचतरा, हजारीबाग, कोडरमा
चरण 625 मईधनबाद, गिरीडीह, जमशेदपुर, रांची
चरण 71 जूनदुमका, गोड्डा, राजमहल

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Date

Lok Sabha Election 2024 Schedule : देशभर में 97 करोड़ मतदाता लेंगे हिस्सा, 4 जून को परिणामों की घोषणा

Election commission of india के मुताबिक इस Lok Sabha Election 2024 में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हिस्सा लेंगे जिनमें 29 साल तक के लगभग 21 करोड़ युवा वोटर हैं19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग प्रारंभ होने के साथ ही 7वें चरण का वोट 1 को पडेगा जिसके बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे।

Read This Also- ये खबर भी आपके लिए पढना जरुरी है

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Date

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Date – 2019 में झारखंड की स्थिति एवं रिजल्ट

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 7 चरणों में हुये मतदान में कुल 91.2 करोड़ पात्र मतदाता थे, जिनमें लगभग 43.8 करोड़ महिला वहीं करीब 47.3 करोड़ पुरुष मतदाता थे। कुल करीब 61.5 करोड़ वोट पड़े थे और मतदान प्रतिशत 67.4 फीसदी रहा था। पिछले लोकसभा यानी Lok Sabha Election 2019 में बीजेपी 303 सीटें, कांग्रेस 52 वहीं तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीट जीती थी।

About Author