मौसम विभाग ने झारखंड में सर्दी को लेकर ये कहा है
Jharkhand Me Shardi Kab Tak Padegi मौसम विज्ञानियों की मानें तो 31 दिसंबर के बाद मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन इसके बाद सूबे में सर्दी का सितम बढ़ जाएगा। नए साल में सर्द हवाओं का बहाव शुरू होगा, जिसके कारण पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कायम साइक्लोनिक सरकुलेशन और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण बिहार तक बने टर्फ लाइन के मिलन की वजह से राज्य के सभी स्थान पर बारिश हुई।
मौसम पूर्वानमान में कहा है कि कोयलांचल और संताल में हल्की बारिश होगी व 31 दिसम्बर से बारिश थम जाएगी। इसके बाद आसमान साफ होगा और धूप खिलेगी। बावजूद 3 दिन तक घना कोहरा रहेगा। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अभी तापमान बढ़ा हुआ है। 2 दिन के बाद फिर से सर्द हवा का बहाव होगा इससे सिहरन बढ़ेगी।