Jharkhand News: ड्यूटी से गायब थे इस जिले के IPS साहेब, चुनाव आयोग ने कर दिया निलंबित

Jharkhand News: चुनाव आयोग ने गुमला में तैनात पुलिस पर्यवेक्षक और राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को निलंबित कर दिया है।

उनपर विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी छोड़कर राजस्थान लौटने का आरोप है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Jharkhand News: उनकी जगह राठौर किरित कुमार हरिभाई को कमान

Jharkhand News

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

सोशल मीडिया पोस्ट पर IPS अधिकारी का विवाद

आईपीएस किशन सहाय मीणा kishan sahay meena ips के सोशल मीडिया पोस्ट पहले भी विवादों में रहे हैं। उन्होंने एक फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु और अल्लाह को काल्पनिक बताया था। उनका कहना था कि “यदि भगवान या अल्लाह होते तो भारतीयों को गुलाम नहीं बनने देते। धार्मिक विश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जिन्न, भूत-प्रेत आदि का खंडन विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, क्योंकि ये महज कल्पनाएँ हैं।”

पिछले साल सम्मेलन में भी दे चुके हैं ऐसा ही बयान

सवाई माधोपुर जिले से संबंध रखने वाले इस अधिकारी ने जनवरी 2023 में एक सम्मेलन के दौरान भी ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जो कुछ भी इस दुनिया में है, वह विज्ञान की देन है, न कि भगवान की। मीणा ने गीता, कुरान और बाइबिल का अध्ययन करने के बाद यह महसूस किया कि प्रगति का मार्ग केवल विज्ञान के माध्यम से ही संभव है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author