Jharkhand news: राज्य के लाह उत्पादक किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाना प्राथमिकता: दीपिका पांडेय
Jharkhand news: राज्य के लाह उत्पादक किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है ये बातें झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने गुरुवार को झारखण्ड राज्य सहकारी लाह क्रय-विक्रय एवं आहरण संघ सीमित (झास्कोलैम्पफ) के सिदरौल, नामकोम स्थित लाह कारखाना का भ्रमण करने के दौरान कही।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि झास्कोलैम्पफ द्वारा संचालित लाह कारखाना एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में भी सुधार लायें एवं लाह आधारित उत्पादों के विपणन हेतु क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, संस्थागत विपणन हेतु कम्पनी संस्थाओं के साथ एकरारनामा करें। साथ ही साथ लाह कारखाना, सिदरौल में स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को भ्रमण कराकर उन्हें लाह उत्पाद एवं उसके परिसंस्करण की जानकारी दी जाए।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
उन्होंने झास्कोलैम्पफ द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों यथा प्राथमिक लाह परिष्करण ईकाई, लैक सीलिंग स्टिक उत्पादन की भी जानकारी ली। लाह कृषकों को लाभ पहुँचाने हेतु विभाग राज्य एवं राज्य से बाहर लैक सीलिंग स्टिक की आपूर्ति हेतू कैबिनेट संलेख तैयार करें।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Jharkhand news: प्रबन्ध निदेशक, झास्कोलैम्पफ द्वारा बताया गया कि राज्य में मुख्यत: 9 जिलों यथा- रॉची, खूँटी, सिमडेगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, लातेहार, पलामू एवं गढ़वा में कुसुम, बैर, पलास एवं सेमियालता वृक्षों पर लाह की खेती की जाती है। वर्तमान में बाजार दर न्यूनतम समर्थन मूल्य (कुसुमी लाह 275 रूपये प्रति किलोग्राम) रंगीनी लाह 200 रूपये प्रति किलोग्ग्रम) से काफी ज्यादा होने के कारण लाह कृषकों से लाह का आहरण संभव नहीं हो पा रहा है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Jharkhand news : इस क्रम में मंत्री दीपिका पांडेय ने निर्देश दिया कि राज्य के लाह उत्पादक किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाने के लिये राज्य एवं राज्य से बाहर लैक सीलिंग स्टिक की आपूर्ति हेतू कैबिनेट संलेख तैयार करें। मंत्री दीपिका पांडेय ने लाह कारखाना परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें