Jharkhand Weather News : इस बार इमरजेंसी जैसी स्थिति…
![Jharkhand Weather News](https://jharkhandreporter.com/wp-content/uploads/heat-stroke.jpg)
Jharkhand Weather News : झारखंड में इस बार गर्मी में इमरजेंसी जैसी स्थिति का अंदेशा, छोटे बच्चों के साथ डॉक्टरों की सतर्कता। विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन (ग्लोबल वार्मिंग) के जीवन और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी, जिसमें झारखंड जैसे भौगोलिक बनावट वाले राज्यों की स्थिति भी शामिल है।
Jharkhand Weather News : झारखंड में अप्रैल में गर्मी के प्रकोप की वजह से मई और जून महीनों में स्थिति असहज हो सकती है। लू आमतौर पर मई और जून महीनों में होती है, लेकिन इस बार अप्रैल में ही इसका प्रकोप देखा जा रहा है।
गर्म हवाओं ने लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाना शुरू किया है। National Centre for Disease Control (NCDC) और National Centre for Disater Control ने लू में इमरजेंसी की स्थिति का अंदेशा जताया है।
![Jharkhand Weather News](https://jharkhandreporter.com/wp-content/uploads/Heat-Wave-Alert-_-IMD-final.jpg)
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Jharkhand Weather News : डॉक्टरों ने छोटे बच्चों के साथ सतर्कता बढ़ाने की दी सलाह
शुक्रवार नई दिल्ली में देशभर के फिजिशियन, पीडियाट्रिशियन और मेडिकल ऑफिसर्स को लू से निपटने के उपाय बताए गए। आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल, नई दिल्ली के डॉक्टरों ने खासकर छोटे बच्चों के साथ सतर्कता बढ़ाने की सलाह दी है।
बैठक में जलवायु परिवर्तन (ग्लोबल वार्मिंग) के कारण जलवायु परिवर्तन से होने वाले असर के बारे में जानकारी दी गई।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
![Jharkhand Weather News](https://jharkhandreporter.com/wp-content/uploads/Heat-rash-heat-exhaustion-heat-stroke-COVID-denver-health.jpg)
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Jharkhand Weather News : इन लोगों में हीट स्ट्रोक का ज्यादा खतरा
- कार्डियोवास्कुलर कोलैप्स के ग्रस्त व्यक्ति
- एक्यूट किडनी इंजुरी के व्यक्ति
- एल्कोहल, कोकीन, ड्रग्स या साइकोटिक दवाओं का सेवन करने वाले लोग
- सांप के काटने से पॉइजन होने वाले लोग।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
![Jharkhand Weather News](https://jharkhandreporter.com/wp-content/uploads/heat-stroke.avif)
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें