झामुमो के 44 वें स्थापना दिवस पर क्या हुआ निर्णय ? पढ़ें दिन के Top 10 News

02_02_2023-jmm_foundation_day_1_23317393_215514940

Jmm foundation day: झामुमो ने मनाया आपना 44 वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं के संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा केंद्र सरकार हमारी सरकार को अस्थिर करने का कर रही है प्रयास

इस अवसर पर झामुमो समर्थकों को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड में अकूत खनिज-संपदा है। सरकार इसका इस्तेमाल जनहित व राज्यहित में करे, ताकि यहां के लोग संपन्न हो सकें। यह भी कहा कि अधिकारियों को यहां की जनभावना के अनुरूप नीति तैयार करनी होगी।

वहीं कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार हमारी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। साजिश के तहत केस-मुकदमों में फंसाने का धौंस दिखाया जा रहा है। इससे हम डरने वाले नहीं हैं। भाजपा को हरेक साजिश का करारा जवाब मिलेगा। सरकार जनता से किए वायदों को पूरा कर रही है लेकिन केंद्र अडंगा लगाकर यहां के आदिवासी-मूलवासी के हक व अधिकारों को छीनना चाहती है।

स्थापना दिवस पर मिशन 2024 के लिए एजेंडा तय, 1932 के खतियान पर झामुमो चलेगा राजनीतिक दांव

स्थापना दिवस पर इसे लेकर सहमति बनी कि खतियान आधारित स्थानीयता नीति पर दबाव और बढ़ाया जाएगा। मोर्चा ने भाजपा द्वारा संताल परगना में एनआरसी लागू करने की मांग को भी सिरे से ठुकराते हुए कहा है कि सीएए और एनआरसी का राज्य में कोई औचित्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने संथाल परगना की डेमोग्राफी में बदलाव की मांग करते हुए एनआरसी लागू करने को मुद्दा बनाया है। इसके अलावा जमीन संबंधी कानून सीएनटी और एसपीटी एक्ट को और सख्ती से लागू करने पर भी सहमति बनी है।

रामगढ़ उपचुनाव के लिए एनडीए आज करेगी उम्मीदवार की घोषणा

रामगढ़ उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू अपना प्रत्याशी उतारेगी। Jharkhand Reporter के सूत्रों के मुताबिक सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी आजसू की Candidate होंगी जिसकी घोषणा आज भाजपा और आजसू संयुक्त रूप से करेगी। वहीं यूपीए की ओर से कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी जिसकी घोषणा 1-2 दिन में होने की उम्मीद है। बता दें कि कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता जाने के बाद से यह सीट खाली हुई है।

घर में लगी भीषण आग से सब कुछ हुआ तहस-नहस, जलकर हुई 10 क्विंटल गेहूं-धान की बर्बादी,

साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के तहत आने वाले प्रेमनगर गांव में दिलीप मंडल के घर में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इससे घर में रखा नकद करीब 35 हजार रुपया, अनाज, कपड़ा सहित घर में रखे सारे सामान दमकल के पहुंचने तक सबकुछ जलकर राख हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि आग ने तत्काल विकराल रूप धारण कर लिया। घर में छत पर रखे पुआल में भी आग लग गई और पड़ोसी के घर को भी चपेट में ले लिया। हालांकि, इस अगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

नक्‍सलियों के निशाने पर सुरक्षाबल, चाईबासा में IED ब्‍लास्‍ट में तीन जवान घायल

कोल्हान के टोंटो थाना क्षेत्र के जंबाईबुरु और तुम्बाहासा जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ताकि कुछ शीर्ष नक्‍सली नेताओं को पकड़ा जा सके। इसी क्रम में हुए आइइडी ब्‍लास्‍ट में तीन जवान घायल हो गए हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के द्वारा लगाये गये 10 आईईडी बम सहित 3 नक्सली समर्थकों की गिरफ्तारी की है। इलाके में शीर्ष नक्‍सली नेताओं के खिलाफ 10 दिसंबर से ही लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

बाइक सवार युवकों को 2 सौ मीटर घसीट ले गया ट्रेलर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर, क्षत-विक्षत हुआ शव

Ranchi News: रांची के अनगड़ा में एक ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया जिससे दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। ट्रेलर युवकों को घसीटते हुए करीब दो सौ मीटर तक ले गया जिससे युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गये।

Ranchi Violence: 11 आरोपितों पर चलेगा धार्मिक उन्माद फैलाने व दंगा भड़काने का मामला, सरकार से मांगी गई इजाजत

पिछले साल जून में रांची में भड़की हिंसा के मामले में जिन 11 आरोपितों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने व दंगा भड़काने से संबंधित धाराओं में मुकदमा चलाने के लिए रांची के उपायुक्त ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। अनुमति रांची के डेलीमार्केट थाने में दर्ज कांड संख्या 17/22 में मांगी गई है, जिसकी जांच सीआइडी कर रही है।

About Author