उपराष्ट्रपति के लिए भी UPA उम्मीदवार को ही वोट करेगी झामुमो
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
राष्ट्रपति के बाद कल देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जायेगा…नये उपराष्ट्रपति लिए शनिवार यानी 5 अगस्त को वोटिंग होनी है और उसी दिन नतीजे भी आ जायेंगें।
ऐसे में झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ती मोर्चा ने राष्ट्रपति चुनाव के तर्ज़ पर यूपीए उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को ही वोट करने का फैसला लिया है।
हमारे संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में झामुमे के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने बताया कि उपराष्ट्रपति के उम्मीदवारी के ऐलान के वक्त भी हम वाहां मौज़ूद थे, और कांग्रेस ने हमारी पार्टी से सलाह-मशविरा करके ही गोपालकृष्ण गांधी के नाम का ऐलान किया था। ऐसे में पार्टी के सभी सासंद यूपीए उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के पक्ष में ही वोट करेंगें।
आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में भी झारखंड मुक्ती मोर्चा ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में ही वोट किया था।
विदित हो कि वोटिंग कल संसद भवन में सुबह 10 से 5 बजे तक कराया जाएगा उसके बाद वोटों की गिनती कर नजीजों का ऐलान कर दिया जायेगा।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होता है जिसमें संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य (मनोनित सहित) वोट डालते हैं। अपनी पसंद को मार्क करने के लिए संसद के सदस्य एक खास पेन का इस्तेमाल करते हैं।किसी दूसरे पेन से मार्क किये गये वोट को खारिज कर दिया जाता है। बैलेट पेपर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का नाम होता है लेकिन इसपर किसी तरह का चुनाव चिह्न नहीं होता है।
भारत के 13 वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनावी मैदान में NDA(National Democratic Alliance) की ओर से वेंकैया नायडू तो विपक्ष यानी UPA(United Prograssive Alliance) की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी है।
गौरतलब है कि यूपीए के खेमें में झारखंड से एकमात्र पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ही है जिसके पास राज्यसभा और लोकसभा से कुल 3 सांसद हैं बाकी सीटें बीजेपी के पास ही हैं।