भारतीय वायु सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर है भर्ती

0

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवार, रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन यानी 07 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

मुख्यालय रखरखाव कमांड- 153
मुख्यालय पूर्वी वायु कमांड- 32 
मल्टी टास्किंग स्टाफ -18
हाउस कीपिंग स्टाफ- 15
मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी वायु कमांड- 11  
लोअर डिवीजन क्लर्क- 10 
मेस स्टाफ- 9

कुक (साधारण ग्रेड) -5 
अधीक्षक (स्टोर)- 5 
सिविलियन मैकेनिक ट्रांसपोर्ट ड्राइवर- 3 
हिंदी टाइपिस्ट- 3 
स्टोर कीपर- 3 
कारपेंटर-3  
पेंटर-1 
स्वतंत्र इकाइयां- 1 

यहां करें आवेदन 
उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स में निकली भर्ती (10th, 12th pass govt jobs) के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

आयुसीमा 

उम्मीदवारों के लिए कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है. जबकि सरकारी मानदंड के अनुसार ओबीसी को 03 साल, एससी, एसटी के लिए 05 वर्ष की छूट है. इसके अलावा फिजिकल हैंडीकैप के लिए 10 वर्ष तक अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी. 

वेतन 
विभिन्न पदों पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को पदानुसार 7वें वेतन आयोग (7th cpc) के तहत अलग-अलग लेवल के मुताबिक वेतन दिया जाएगा. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *