पंचायती राज विभाग में 1395 पदों ‘अनुबंध’ पर नौकरी, झारखंड के बेरोजगार हो जायें तैयार !
पंचायती राज विभाग कनीय अभियंताओं और कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायकों के 1395 पदों पर अभ्यर्थियों को अनुबंध पर रखने के लिए उनका पैनल तैयार कर रहा है। इसमें 526 कनीय अभियंताओं और 869 कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायक के पद हैं।
5 अक्तूबर तक इसके लिए प्रखंड और पंचायत का कलस्टर भी चिह्नित कर लेने के लिए कहा गया है। कैसे इन कर्मियों के बीच कार्य का बंटवारा करना है, यह भी तय कर दिया गया है। निदेशक ने सभी उपायुक्तों से कहा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायक के लिए चिह्नित 5 पंचायतें एक-दूसरे से नजदीक हों और एक ही प्रखंड में हों, ताकि उन्हें आने-जाने और काम करने में आसानी हो। इन्हें 15 वें वित्त आयोग के कार्य के लिए रखा जायेगा।
गांवों में विकास की योजनायें धीमी इसलिए भर्ती की तैयारी
फिलहाल सभी पंचायतों में विकास योजनाओं से जुड़े अधिकतर पद खाली पड़े हैं। इससे काम करने में परेशानी आ रही है। राज्य में जिला पंचायत मैनेजर (डीपीएम) की आवश्यकता है। ऐसे में इन पदों पर नियुक्ति करनी है। प्रखंड को-ऑर्डिनेटर की भी नियुक्ति करनी है। यह निर्देश दिया गया है कि सारे खाली पदों को 15 नवंबर तक भरा जाये।