झारखंड परिवहन और जल संसाधन विभाग में नौकरी, जल्द करें आवेदन
झारखंड जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत शोध सहायक के 18 रिक्त पदों तथा परिवहन विभाग के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में निम्नवर्गीय लिपिक के 100 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जानी है।
इस संबन्ध में कार्मिक विभाग ने शोध सहायक एवं निम्नवर्गीय लिपिक के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी है।
आपको बता दें कि जल संसाधन विभाग में शोध सहायकों के 18 पदों में 12 पर नियमित एवं 06 पर बैकलाग नियुक्ति की जानी है। कुल-18 पदों में 06 अनारक्षित श्रेणी, 06 पद अनुसूचित जनजाति, 02 अनुसूचित जाति, 02 पिछड़ा वर्ग-1 एवं 02 पद पिछड़ा वर्ग-2 के लिए चिन्हित हैं।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रसायन शास्त्र में स्नातक है। उक्त परीक्षा ‘झारखण्ड जल संसाधन विभाग शोध सहायक संवर्ग नियमावली-2012’ के प्रावधान के आलोक में ली जायेगी। इस हेतु न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा वहीं होगी जो सीधी भर्ती हेतु सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित है।