दिल्ली में झारखंड कांग्रेस की बैठक में नहीं आये कई बड़े नेता

0

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आज हुई झारखंड कांग्रेस के कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश कांग्रेस से नाराज़ चल रहे कई बड़े नेता नदारद दिखे।

विदित हो कि ये बैठक प्रदेश कांग्रेस से नाराज़ चल रहे नेताओं की नाराज़गी दूर करने के लिए ही बुलाई गई थी लेकिन वे लोग ही नदारद रहे जो प्रदेश हाईकमान से नाराज़ चल रहे थे।

पार्टी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय की मौजूदगी में तकरीबन तीन घंटे की चली बैठक में पार्टी के अंदुरूनी मसलों पर चर्चा हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि पार्टी काननू के खिलाफ काम करने वाले और पार्टी को कमजोर करने वालों नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में मौजूदा दौर में राज्य में अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें जेएमएम, जेवीएम और आरजेडी के साथ सम्मानजनक तरीके से राजनीतिक रिश्तों को बढ़ाने पर बात की गई। वहीं संगठन और कार्यकर्ता के बीच राजनीतिक मुद्दों को लेकर कैसे बेहतर तालमेल बिठाया जाए इस पर भी अहम चर्चा हुई।

बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, विधायक सुखदेव भगत, प्रदीप बालमुचू, सांसद धीरज साहू, समेत सभी जोनल कॉर्डिनेटर मौजूद थे लेकिन नाराज़ चल रहे कई बड़े चेहरे नदारद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *