JPSC ने पहले सफल हुये 57 अभ्यर्थियों को अब ‘असफल’ घोषित कर दिया है…

0

JPSC Civil Services PT Result Controversy खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे  JPSC अभ्यर्थियों की मांग पर झारखंड लोक सेवा आयोग ने JPSC Civil Services PT Result में बदलाव कर दिया है। 

अभ्यर्थी आयोग से कटऑफ मार्क्स जारी करने की भी मांग कर रहे थे हालांकि 25 नवंबर को आयोग ने कटऑफ (Cut Off) जारी कर दिया था। इसमें पहले सफल घोषित किए गए 57 अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया है लेकिन आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ वे पूरा परीक्षा परिणाम रद्द करने पर अड़े हुये हैं।

JPSC Civil Services PT Result 2021, जेपीएससी ने सफाई देते हुये इनमें से 49 अभ्यर्थियों की OMR Sheet न मिलने और 8 अभ्यर्थियों की अटेंडेंस शीट न मिलने का हवाला दिया है। जेपीएससी का कहना है कि सातवीं से दशमी सिविल सेवा परीक्षा में 57 ऐसे परीक्षार्थी पास हो गए थे, जिनकी OMR Sheet झारखंड लोक सेवा आयोग को 1 नवंबर तक नहीं मिली थी।

आयोग ने इस रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को अब किया असफल 

52342865,52342866,52342867,52342868,52342869,52342870,52342871,52342874,52342876,52342878,52342879,52342880,52342881,52342883,52342884,52342885, 52342886, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898,52236899,52236900, 52236901, 52236902, 52058201, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884

ये था विवाद का वजह

गौरतलब है कि झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (PT) का आयोजन अक्टूबर माह में किया गया था. जबकि 1 नवंबर को इसका परिणाम (JPSC Civil Services PT Result) घोषित किया गया। इसके बाद से ही रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे।


इसमें सीरियल से कई विद्यार्थियों का चयन हुआ मिला छात्र संगठनों का कहना है कि सीरियल रोल नंबर से प्रतीत होता है कि एक ही केंद्र के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो गया है। जारी रिजल्ट में भिन्न कैटेगरी से हैं, यानी कुछ रोल नंबर अनारक्षित कोटे से हैं, तो कुछ रोल नंबर आरक्षित श्रेणी के हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *