साइबर अपराधियों की नई चाल: CM की मुश्किलें बढ़ीं Jharkhand की महत्वपूर्ण ख़बरें जो जानना जरूरी है।

0

साइबर अपराधी के निशाने पर बिजली उपभोक्ता, उनके झांसे में न आयें वर्ना अकाउंट हो जायेगा खाली

साइबर अपराधी के निशाने पर अब बिजली उपभोक्ता हैं। हर दिन किसी ने किसी को मैसेज आ रहा है कि बकाया भुगतान करें अन्यथा रात में कनेक्शन काट दिया जाएगा। यहां तक कि जिस नंबर से मैसेज भेजा जा रहा है, उस नंबर से फोन भी उपभोक्ताओं को आ रहा है। कहा जा रहा है कि बिल भुगतान ऑनलाइन जमा करें या कार्यालय के काउंटर पर। जमा नहीं करने पर रात में बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इससे कुछ लोग घबरा भी रहे हैं तो कुछ लोग ठग के झांसे में आ जा रहे हैं। उनके झांसे में न आयें वर्ना अकाउंट हो जायेगा खाली।

JPSC मुख्य परीक्षा में पास हुये तीन मंत्री पुत्र तो उठने लगे सवाल

JPSC Mains Result 2022 : झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम आ गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर घोषित किया गया है। रिजल्‍ट के साथ चयनित उम्‍मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट भी अपलोड की गई है। इसके तहत कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। लिखित परीक्षा में Qualify करने वाले उम्‍मीदवार अब साक्षात्कार में शामिल होंगे। इंटरव्‍यू का आयोजन आयोग कार्यालय में 9 मई से 16 मई तक आयोजित होंगे। लेकिन परीक्षा में झारखंड के तीन-तीन मंत्रियों के बेटे-बेटियों के पास होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

पूरे ख़बर को Youtube पर सुनें

Cm hemant soren news: झारखंड में सियासी उथलपुथल का दौर चल रहा है। खदान लीज मामले में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी दांव पर लगी है। चुनाव आयोग ने उन्‍हें कार्रवाई का नोटिस थमाया है। दिल्‍ली या राजभवन से कभी भी कोई भी चौंकाने वाला फैसला आ सकता है।

झारखंड के कई इलाके में हुई बारिश, ओला और ठनका भी गिरा, रांची में दो लोगों की मौत

रांची, हजारीबाग और अन्य स्थान पर ओलावृष्टि हुई है। इससे खेतों में खड़ी तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा और सब्जीवर्गीय फसल को नुकसान पहुंचा है। रांची के बुंडू और पतरातू में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। फसल को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। मौसम विभाग में मुताबिक आठ और नौ मई को राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी।

मंत्री बन्ना ने सरयू राय पर दर्ज कराई प्राथमिकी, सरकार की गोपनीयता भंग करने का आरोप

झारखंड के पूर्व मंत्री, दिग्‍गज राजनेता और वरिष्ठ विधायक सरयू राय बुरे फंसे हैं। उन पर हेमंत सोरेन सरकार की छवि धूमिल करने और गोपनीयता भंग कर सरकारी फाइल उड़ाने के संगीन आरोप लगे हैं। सरयू राय के विरुद्ध रांची के डोरंडा थाने में मंगलवार को धारा 420 फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन में मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरयू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने पिछले दिनों यह रिपोर्ट उजागर की थी कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद और अपने करीबी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना प्रोत्साहन के नाम पर एक महीने का अतिरिक्‍त वेतन दिलाया है।

गढ़वाः बाराती की बोलेरो पेड़ से टकराई, गाड़ी के उड़े परखच्चे, 7 गंभीर रूप से घायल

Garhwa News Today गढ़वा में शादी से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो की पेड़ से इतनी जोरदार टक्कर हुई कि गाड़ी के बोनट के परखच्चे उड़ गए। भवनाथपुर-श्रीबंशीधर मुख्य मार्ग पर शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को यह हादसा हुआ। घटना में बोलेरो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

इसी तरह पलामू Palamu News Todayके सतबरवा में भी मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *