JPSC मुख्य परीक्षा जनवरी में होगी आयोजित, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

0

7वीं से 10वीं झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की मुख्य परीक्षा जनवरी माह में आयोजित होगी।

पीटी का रिजल्ट 1 नवंबर 2021 को घोषित किया गया था JPSC पीटी परीक्षा में कुल 4297 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं, अब परीक्षा के तारीखों की घोषणा जल्द ही की जायेगी। प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण हुये अभ्यर्थी अब मेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ आक्रोशित अभ्यर्थियों का समूह एक बार फिर आंदोलन के मूड में है। बुधवार को अभ्यर्थियों के समूह ने जेपीएससी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उसके बाद रांची
स्थित बापू वाटिका के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।

छात्रों को पीटी रिजेल्ट में भारी गड़बड़ी की आशंका है। प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि रिजल्ट में दिव्यांगों के लिए आरक्षण का पालन नहीं किया गया। दिव्यांगों को पांच प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान है, जो पालन नहीं किया गया है। पीटी परीक्षा में दिव्यांगों का एक भी रिजल्ट नहीं दिया गया है जबकि विज्ञापन के अनुसार 90 रिजल्ट देना था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *