JSSC President News: वर्त्तमान अध्यक्ष का इसलिए हुआ इस्तीफा, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
वर्तमान JSSC President झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के वर्तमान अध्यक्ष नीरज सिन्हा Niraj Sinha ने बुधवार आकस्मिक रूप से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने इस इस्तीफे को व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा बताया है।
JSSC President News: इस बारे में Ex DGP Niraj Sinha झारखंड के मुख्य सचिव को भी सूचित कर दिया है। बीते दिनों जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक के मामले में कई विवाद उठे, जिस पर SIT जांच कर रही है। यही नहीं इस मामले में नामकुम थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
JSSC President News: JSSC के वर्त्तमान अध्यक्ष का इसलिए हुआ इस्तीफा
विदित हो कि 28 जनवरी को JSSC CGL की परीक्षा हो चुकी थी। लेकिन इस परीक्षा का सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था।
JSSC President News: कुछ प्रश्नों के उत्तर Whatsapp पर परीक्षा से पहले ही वायरल हो रहे थे। इसके बाद JSSC Jharkhand ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया था।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें