GD Goyanka Public School में जूडो प्रतियोगिता संपन्न
रविवार झारखंड जूडो संघ की राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता GD Goyanka Public School (जीडी गोयंका स्कूल नामकुम) में संपन्न हुई।
इसमें मुख्य अतिथि झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी, झारखंड जुडो संघ के सचिव परीक्षित तिवारी, कांके विधायक सुरेश बैठा, एसपी अविनाश कुमार, नामकुम CO कमल किशोर, जीडी गोयंका विद्यालय के चेयरमैन मदन सिंह, जीडी गोयंका के वाइस प्रेसिडेंट अमन कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह प्रतियोगिता दो दिन चली और इसमें लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया और पदक अपने नाम किया।
GD Goyanka Public School: पदक जीतने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर लेंगे भाग
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले बच्चे आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए दिल्ली में होने वाले सीनियर नेशनल और महाराष्ट्र पुणे में होने वाले सब जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेंगे और राज्य का मान बढ़ाएंगे।
यह प्रतियोगिता की रांची जूडो संघ ने आयोजित नया आयोजित किया जिला संघ के सचिव श्री अंशुमन राय टेक्निकल इंद्र कुमार ट्रेजर अभिषेक सिंह निधि कुमारी रिचार्जिंग आदि ने सफल बनाया।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
GD Goyanka Public School: सब जूनियर का विजेता बना बोकारो, उपविजेता धनबाद
इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रिंस मिश्रा टूर्नामेंट के जरी श्री पप्पू सिंह रेफरी उज्जवल सिंह सुमित वर्मा राजीव सिंह विजेता सिंह दीक्षा कुमारी में सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर के विजेता बोकारो जिला संघ उपविजेता धनबाद जिला संघ बना।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें