पलामू में भी ‘नवम्बर क्रांति’! कन्हैया, जिग्नेश और शेहला राशिद करेंगीं संबोधित
देश के बहुचर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार 16 नवंबर को पलामू में होंगे। कन्हैया के साथ गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी और कश्मीर की रहने वाली छात्रा शेहला रशीद भी पलामू आ रही हैं। ये सभी देश के अलग-अलग हिस्सों में छात्र युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । तीनों युवा नेता 16 नवंबर को शिवाजी मैदान से पलामू वासियों को संबोधित करेंगे।
सोवियत क्रांति के 100 साल पूरे होने पर वामपंथी संगठनों की ओर से पलामू में एक बड़े आयोजन की तैयारी है। इस आयोजन में इन तीनों वक्ताओं को समिति की ओर से बुलाया गया है। बता दें कि छात्र संगठन AISF से जुड़े कन्हैया कुमार JNU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष है, वहीं जिग्नेश का नाम गुजरात के बड़े दलित नेता के रूप में जाना जाता है ।
आयोजन समिति के राजीव कुमार ने बताया कि महान नवंबर क्रांति के 100 साल पूरे होने पर वर्तमान व्यवस्था के विरुद्ध बेहतर कल का सपना साकार करने की लड़ाई लड़ने वाले लोग अपने-अपने तरीके से शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं। पलामू में भी अपनी विरासत को याद करते हुए नवम्बर क्रांति के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारी है।
कार्यक्रम को लेकर लोकतंत्र बचाओ, संप्रभुता बचाओ और संविधान बचाओ नारा दिया गया हैं । इस दिन शिवजी मैदान से 11 बजे भव्य रैली निकाली जायेगी और दो बजे उसी मैदान में विशाल जनसभा किया जाएगा। जहाँ ये तीनों वक्ता ‘सोवियत क्रांति’ समेत देश के वर्तमान परिस्थिति पर अपनी बात रखेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में भाकपा के रुचिर तिवारी, माले के उदय भुइयां, CPM के एसएन नेहरू, AISF के चद्रशेखर तिवारी, अनुपम, रवि रंजन त्रिपाठी, AISA की दिव्या भगत, इप्टा से राजीव रंजन समेत अन्य लोग सक्रिय है ।
With Inputs from vidrohi24.com. Hariom Rai for Jharpost.com.