Congress ने BJP पर फिर लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप

0

बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे हैं लेकिन ताजा मामला कर्नाटक का है जहां के उपमुख्‍यमंत्री ने बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

हाल के चुनावों में हार के बाद पार्टीयां EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाती रही हैं…हलांकि कर्नाटक चुनाव में ये मुद्दा जोर नही पक़ड़ा था, लोकिन कर्नाटक कांग्रेस के नेता और राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर ने बीजेपी पर EVM से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। 

evm-7591
Representational Image of EVM 

जी परमेश्‍वर के मुताबिक़ उन्हें और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं को ऐसा लगता है कि BJP ने EVM से छेड़छाड़ की है। उन्‍होंने कहा कि इसके कारण कई कांग्रेसी नेता वहां भी चुनाव हार गए जहां वो काफी मजबूत स्‍थ‍िति में थे।

उन्‍होंने कहा कि हमलोग इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और साथ ही इस बात की भी अपील करेंगे कि अब चुनाव में EVM की जगह बैलेट पेपर का इस्‍तेमाल हो..

ज्ञात हो कि इससे पहले भी BJP पर EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे हैं लेकिन ताजा मामला कर्नाटक का है जहां के उपमुख्‍यमंत्री ने बीजेपी पर EVM से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *