Kisan andolan live: ‘मोदी की गारंटी’ में किसान और जवान के लिए सिर्फ ‘गोली’ ही है: कांग्रेस महासचिव Avinash Pande 

MixCollage-22-Feb-2024-05-30-PM-4388

kisan andolan live:पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभु और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार अफ़रा-तफ़री का माहौल बना रहा। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच, खनौरी में एक युवा किसान की गोली लगने से मौत की भी ख़बर आई। किसान संगठनों के साथ-साथ पंजाब सरकार ने इस युवक की मौत की पुष्टि की है।

मृतक के परिजनों ने कहा, “अचानक शुभ को गोली लगी और वह गिर गया।” kisan andolan news इसके बाद शुभकरण को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

Kisan andolan live: इन सब घटनाक्रम के उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने किसानों, जवानों व युवाओं के प्रति मोदी सरकार को असंवेदनशील करार देते हुए केन्द्र की भाजपानीत NDA सरकार को कटधरे में खड़ा करते हुये लिखा “10 साल के अन्याय काल में दो बाते प्रमुख हैं . दबा जवान मरा किसान जब जब किसान अपने अधिकार की मांग लेकर आए तो उन्हें गोली , आंसू गैस के गोले सड़को पर कीलों का सामना करना पड़ा. युवा ने रोजगार की मांग की तो उसे पकौड़ा , पंचर और पेपरलीक कर खाली हाथ घर भेज दिया गया” 

Kisan andolan live news: किसान MSP के कानूनी गारंटी के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों swaminathan commission report को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस मामलों को वापस लेने, 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 बहाल करने और 2020-21 के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं ।


देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

किसानें के दिल्ली चलो मार्च Delhi Chalo March पर अबतक का अपडे़ट

About Author