Local Body Elections: इन जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे KN त्रिपाठी

0

झारखंड कांग्रेस समन्वय समिति के चेयरमैन और राज्य के पूर्व मंत्री के.ऐन त्रिपाठी ने झारपोस्ट से बात करते हुए कहा कि राज्य के प्रभारी आरपीएन सिंह ने मुझे विशेष तौर पर खुंटी,आदित्यपुर, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रांची समेत पूरे राज्य में चुनाव प्रचार करने का दायित्व सौंपा है। जहाँ मैं अपने प्रत्याशीयों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहा हूँ।

झारखंड में होने जा रहे हैं नगर निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मीयां तेज़ हो गई है। इस चुनाव में राज्य की जनता नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, नगर पंचायत और नगरपरिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों का चुनाव करेंगे

Representational Image: (Phone: Google)

लेकिन ख़ास बात ये है कि ये चुनाव पहली बार दलीय आधार पर हो रहा है, ऐसे में राज्य की सभी पार्टीयों में जीत को लेकर होड़ मची हुई है, क्योंकि इस चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले का लिट्मस टेस्ट के रूप में भी देखा जा रहा है।

ऐसे में सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में जी-जान से जुट गए हैं।

इस चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस भी अपने प्रत्याशीयों की जीत को लेकर आश्वस्त है और झारखंड कांग्रेस के नेता अपने अपने के क्षेत्र लिए कमर कस चुके हैं।

झारखंड कांग्रेस समन्वय समिति के चेयरमैन और राज्य के पूर्व मंत्री के.ऐन त्रिपाठी ने झारपोस्ट से बात करते हुए कहा कि राज्य के प्रभारी आरपीएन सिंह ने मुझे विशेष तौर पर खुंटी,आदित्यपुर, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रांची समेत पूरे राज्य में चुनाव प्रचार करने का दायित्व सौंपा है। जहाँ मैं अपने प्रत्याशीयों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहा हूँ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *