राफिया के समर्थन में सोनू निगम का Video,जानें कौन हैं ये राफिया नाज ?
बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने रांची की योग टीचर राफिया नाज के खिलाफ जारी किये गये फतवे की निंदा की है। शुक्रवार को उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि योग मजहब से परे है।
“मेरी योग टीचर भी मुस्लिम हैं, योग को बढ़ाने वालों के खिलाफ जो फतवा निकाल रहे हैं, उन्हें सुपारी किलर की तरह सजा मिलनी चाहिए”- गायक सोनू निगम ।
जानें कौन हैं राफिया ?
झारखंड के डोरंडा की रहने वाली राफिया योग सिखाती हैं और आदिम जाति सेवा मंडल के आश्रम में योग टीचर हैं।इसके अलावा राफिया रांची के मारवाड़ी कॉलेज से एम.कॉम की पढ़ाई भी कर रही हैं, और कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन की जनरल सेक्रेटरी भी हैं। योग के प्रचार के लिए सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
पिछले 21 जून को जब रामदेव रांची में थे तो राफिया ने उनके साथ स्टेज शेयर किया था। उनके योग के प्रति लगाव व योगदक्षता की रामदेव ने सराहना भी की थी।