झारखंड में Lockdown पर ये बडी ख़बर आई है

0

कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं। अपर मुख्य सचिव ने राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव को दिये गये सुझाव पत्र में कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं।

15 जनवरी तक सारे पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम बंद करने का सुझाव

सारे स्विमिंग पूल, जिम और इनडोर स्टेडियम को 15 जनवरी तक बंद करने का सुझाव।

अगले आदेश तक सारे धार्मिक स्थलों को बंद करने का सुझाव।

मेला पर पूर्ण प्रतिबंध, हाटबाजार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ इजाजत का सुझाव।

शादी समारोह या भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध का सुझाव।
-कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर पूरी तरह सेरोक का सुझाव।

शॉपिंग मॉल बंद करने का सुझाव, अगर मॉल खोले भी जायें तो सिर्फ 25 फीसदी क्षमता के साथ।
-दूसरे देश से आने वाले लोगों के लिये आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की जाये.
-15 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू का प्रावधान हो, ESSENTIAL दुकानों को इससे बाहर रखने का सुझाव.
-रविवार को NON- ESSENTIAL दुकानों को बंद रखने का सुझाव।

NON- ESSENTIAL दुकानों को हर दूसरे दिन खुलने की इजाजत मिले और शाम 5 बजे तक की ही इजाजत का सुझाव।
-स्कूल, कॉलेज और कोचिंग अगले आदेश तक ऑनलाईन करने का सुझाव।
-रेस्तरां को सिर्फ होमडिलिवरी का भी सुझाव.
-ऑफिस भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का सुझाव।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *