Lok Sabha Election 2024 : इस दिन होने जा रहा चुनाव का ऐलान

Screenshot_2024-03-15_133908_1710490145096_1710490158168

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा है कि 2024 के आम चुनावों और इसके साथ ही होने वाले कुछ राज्यों के चुनाव की तारीख एवं कार्यक्रम की घोषणा 16 मार्च यानी शनिवार दोपहर 3 बजे की जाएगी।

Lok Sabha Election 2024 ECI एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगी घोषणा

Lok Sabha Election 2024 : को लेकर Election Commission Of India हर राज्य में चुनाव तैयारियों का काम पूरा कर चुका है और इसी सप्ताह जम्मू-कश्मीर के दौरे के साथ सर्वेक्षण को अंतिम रूप दे दिया है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे की चुनाव आयोग किसी भी दिन तारीखों का ऐलान कर सकता है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Lok Sabha Election 2019 का ये था Election Schedule

बता दें कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है, इससे पहले एक नए सदन का गठन आवश्यक है। 2019 में लोकसभा चुनाव 10 मार्च को घोषित किए गए थे।

7 चरणों में हुए चुनाव में 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि होगा कि Lok Sabha Election 2024 के लिए इस बार का Election Schedule 2024 क्या रहेगा ?

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Lok Sabha Election 2024 के लिए पार्टियां भी हो गई हैं तैयार

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author