Lok Sabha Election 2024 : दुसरे चरण की वोटिंग कल, Voter ID न होने पर इन पहचान पत्रों से भी कर सकते हैं वोट
Lok Sabha Election 2024 के 2nd Phase में कल होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मतदान केन्द्रों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने व मतदान में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कल होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं सहित गर्म मौसम की स्थिति से निपटने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। Lok Sabha Election 2024 के दुसरे चरण के लिए होने जा रहे वोटिंग में चुनाव आयोग ने मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने का आह्वान किया है।
Lok Sabha Election 2024 : 2nd Phase में कल 13 राज्यों के इन सीटों पर मतदान
- 13 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
- 16 करोड़ मतदाता,
- 1.67 लाख मतदान केन्द्र
- वोटिंग के दौरान सामान्य मौसम रहने का पूर्वानुमान
- बिहार के 4 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ाया गया।
ज्ञात हो कि Lok Sabha Election 2024 के पहले चरण की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, वहीं शेष 5 चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Lok Sabha Election 2024 Voting Timming (मतदान का समय)
- लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य- 73; एसटी- 6; एससी-9) के लिए 26 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा।
- मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा (मतदान बंद होने का समय निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार अलग हो सकता है)
- बता दें कि बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केन्द्रों पर गर्म मौसम की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
Lok Sabha Election 2024 Second Phase से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे।
- मतदाताओं में 8.08 करोड़ पुरुष शामिल हैं; 7.8 करोड़ महिला और 5929 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

Lok Sabha Election 2024 : 34.8 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट
बता दें कि Lok Sabha Election 2024 के दुसरे चरण के मतदान में 34.8 लाख पहली बार मतदाता अपना वोट डालेंगे। इसके अलावे 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.28 करोड़ युवा मतदाता भी हैं।
Lok Sabha Election 2024- दुसरे चरण के मतदान में इतने उम्मीदवार
बता दें Lok Sabha Election 2024 के दुसरे चरण के मतदान में इसबार 1202 उम्मीदवार (पुरुष- 1098; महिला – 102; ट्रांसजेंडर- 02) मैदान में हैं। दूसरे चरण के लिए 85+ वर्ष के 14.78 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता, जिनमें 100 वर्ष से अधिक के 42,226 मतदाता भी शामिल हैं वहीं 14.7 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही जबरदस्त सराहना और प्रतिक्रिया मिल रही है।

Lok Sabha Election 2024– 50 % से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग
Lok Sabha Election 2024 के लिये मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए3 हेलीकॉप्टर, 4 विशेष ट्रेनें और लगभग 80,000 वाहन तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो-ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ 50 % से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। 1 लाख से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है।

कुल 1237 अंतरराज्यीय और 263 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त उपहारों की किसी भी तरह की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है।
मतदाताओं की अधिक भागीदारी के लिए मतदाता जागरूकता और सुविधा संबंधी उपायों को और अधिक सक्रिय किया गया है। पानी, शेड, शौचालय, रैंप, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों सहित प्रत्येक मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सके। गर्म मौसम की स्थिति से निपटने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Lok Sabha Election 2024- बिहार और केरल को छोड़ प्रति मतदान केन्द्र पर औसतन 1000 से कम मतदाता
स्थानीय थीम के साथ 88 संसदीय क्षेत्रों में लगभग 4195 मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। 4100 से अधिक मतदान केन्द्रों का प्रबंधन सुरक्षा कर्मचारियों सहित पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाएगा और 640 से अधिक मतदान केन्द्रों का प्रबंधन दिव्यांग व्यक्तियों (PWD) द्वारा किया जाएगा।
Lok Sabha Election 2024- बिहार और केरल को छोड़कर सभी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के मतदान केन्द्रों पर प्रति मतदान केन्द्र पर औसतन 1000 से कम मतदाता हैं। बिहार में यह 1008 है और केरल में प्रति मतदान केन्द्र 1102 मतदाता है।

सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चियां वितरित कर दी गई हैं। ये पर्चियां एक सुविधा उपाय के रूप में और आयोग की ओर से आकर मतदान करने के लिए आने का आमंत्रण देने के रूप में भी काम करती हैं। ज्ञात हो कि मतदाता इस लिंक https://electoralsearch.eci.gov.in/ के माध्यम से अपने मतदान केन्द्र का विवरण और मतदान की तारीख देख सकते हैं।

Lok Sabha Election 2024: इन पहचान पत्रों से भी कर सकते हैं वोट
Election Commission of India चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों पर पहचान सत्यापन के लिए मतदाता पहचान पत्र (EPIC) के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं। यदि मतदाता सूची में कोई मतदाता पंजीकृत है तो इनमें से कोई भी दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।
वहीं न होने की स्थिति में वोट देने हेतु वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों जैसे Aadhar Card, राशन कार्ड, Driving Licanse के लिए ECI ने अपने एक आदेश में ये व्यवस्था की है।