Loksabha election 2024: झारखंड से कांग्रेस के ये उम्मीदवार फाईनल, देर रात तक आएगी List
Loksabha election 2024: झारखंड में कुल 7 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस पार्टी ने बाकी बचे 4 सीटों पर भी नाम तय कर लिये हैं जिसकी आधिकारिक लिस्ट देर रात आने की सभांवना है।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने Jharkhand Reporter को बताया कि Loksabha election 2024 के लिए धनबाद से विधायक जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह, रांची से सुबोधकांत सहाय, चतरा से केएन त्रिपाठी और गोड्डा से प्रदीप यादव के नाम पर आलाकमान ने सहमति प्रदान की है।
Loksabha election 2024: कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम हो गए हैं शॉर्टलिस्ट
इससे पहले रविवार स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक राणा केपी सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ हुई मीटिंग में Loksabha election 2024 के लिए झारखंड के सभी 4 सीटों धनबाद, रांची, चतरा और गोड्डा के प्रत्याशियों के नाम शॉर्टलिस्ट कर आलाकमान को भेज दिया था।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Loksabha election 2024 गोड्डा से प्रदीप यादव और दीपिका में Dog Fight
गोड्डा सीट के लिए कई दिनों तक चले रस्साकशी के बाद एक दिलचस्प मोड़ पर गोड्डा से प्रदीप यादव के साथ ही दीपिका का नाम भी भेजा गया है। विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ एक महिला के यौन उत्पीड़न मामले में अदालत में चल रही कानूनी प्रक्रिया को देखते हुए पार्टी ने यहां विकल्प पर विचार कर दीपिका पांडेय सिंह का नाम भी आलाकमान को भेजा दिया है। ऐसे में अब केंद्रीय नेतृत्व इन दोनों में से एक का चुनाव करेगी।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Loksabha election 2024: ददई के साथ इस बार भी हो गया खेल
धनबाद में पूर्व सांसद ददई दुबे का नाम आगे चल रहा था। भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के सामने एक साफ सुथरे छवि के नेता ददई दुबे को मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन दिल्ली एवं प्रदेश के नेताओं ने इस बार भी उनके साथ खेला कर दिया।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
रांची में सुबोधकांत सहाय पर कांग्रेस ने दिखाई दया
Loksabha election 2024 के लिए रांची से उम्मीदवारी के लिए काफ़ी दिनों तक दिल्ली दरबार में जुते घिसने और भारी मशक्कत के बाद सुबोधकांत सहाय पर कांग्रेस ने फाइनली दया दिखाई। आखरी वक्त तक मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कई रांची से उम्मीदवारी के लिए कई दांव-पेंच खेले लेकिन यहाँ किसी मजबूत उम्मीदवार न होने की वजह से एकबार फिर सुबोध को यहाँ से फाईनल किया गया।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
प्रभारी ‘मीर’ की नहीं चली Rana KP Singh ने इस सीट पर कर दिया खेल
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इन 4 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ‘गुलाम अहमद मीर’ की ज्यादा नहीं चली, कुछ सीटों पर प्रभारी की सुनी ही नहीं गई। वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक Rana KP Singh ने धनबाद समेत कुछ सीटों पर जीत-हार के समीकरण को दरकिनार अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम फाईनल कर दिए।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें