Loksabha Election 2024 :जो पहले आंख दिखाते थे, अब आटे के लिए भटक रहे हैं: PM Modi

06_04_2024-kkk_23690901

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए नवादा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि सभी सर्वे कह रहे हैं कि इस बार NDA 400 सीटें पक्की जीत रही है।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Loksabha Election 2024 के लिए चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वोट मांग रहे हैं।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Loksabha Election 2024

उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, “मोदी की गारंटियां India Alliance को पसंद नहीं आ रही हैं।

उन्होंने कहा, “मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।’

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author