Loksabha Election Date 2024 : मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं? यहाँ से करें चेक, Election Commission ने बनाया App
Loksabha Election Date 2024 के मद्देनजर कोई भी मतदाता अपने वोट के अधिकार से वंचित न रहे इस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड, K Ravi Kumar के निर्देश पर सोमवार से पूरे राज्य भर में मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारी (BLO) को बूथ पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।
Loksabha Election Date 2024 के मद्देनजर चलाया जा रहा अभियान
कई बार देखने में आता है कि विसंगतियोंवश नाम कट जाता है किंतु मतदाता इससे अनभिज्ञ रहते हैं, ऐसी स्थिति में मतदान के दिन ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा आम लोगों से अपील की जा रही है कि बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जाकर जरूर चेक कर लें।
Loksabha Election Date 2024: यही नहीं जो लोग अपना नाम चेक करने के लिए कल बूथ नहीं जा सकते हैं वे Google Play Store से (वोटर हेल्पलाइन एप) Voter Helpline App डाउनलोड कर उसमें अपना नाम जरूर सत्यापित कर लें, किसी भी विसंगति की स्थिति में अपने बीएलओ को बताएं या निर्वाचन हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Loksabha Election Date 2024 को ध्यान में रखते हुये Election Commission Jharkhand ने अपील की है कि अपना नाम सत्यापित करने के उपरांत मतदाता इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया पर भी कर सकते हैं।
इस दौरान उनसे अपनी पोस्ट में हैशटैग #IamVerifiedVoter का भी प्रयोग करने की अपील की गई।
Loksabha Election Date 2024: को लेकर यह ख़बर भी Important है 👇