महाराष्ट्र: सरकार ने मानी मांगें, तो किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन…
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार हजारों प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए राजी हो गई है।
किसान सभेचे प्रतिनिधी आणि सर्वपक्षीय नेते यांच्याशी चर्चा केल्यानंतर घेतलेल्या निर्णयाची माहिती माध्यमांना दिली ! https://t.co/hKLfUoqvHD
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) March 12, 2018
मुंबई में किसानों के साथ हुई बैठक में सरकार ने ज्यादातर मांगें मान ली हैं। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को भरोसा दिया है कि किसानों के 1.5 लाख तक के कर्ज़ माफ कर दिए जाएंगे।
सरकार ने वादा किया है कि 30 जून 2017 तक के कर्ज़ माफ कर दिए जाएंगे, इससे पहले कर्ज माफी की मियाद 30 जून 2016 तक की थी।
विदित हो कि हजारों किसान अपनी तमाम मांगों के साथ पिछले छह दिनों तक लगातार पैदल चलकर नासिक से मुंबई पहुंचे थे।