Maiya Samman Yojana Jharkhand: महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब सीधे खाते में आएंगे पैसे!

Maiya Samman Yojana Jharkhand: मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की परेशानियों को खत्म करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब उन महिलाओं के खाते में भी पैसे पहुंचेंगे, जिनका भुगतान किसी त्रुटि की वजह से अटका हुआ था।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
इसके लिए फुसरो नगर परिषद में चार दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया है, जहां लाभार्थियों की सभी दिक्कतों का समाधान किया जाएगा।
Maiya Samman Yojana Jharkhand : किन समस्याओं का होगा समाधान?

इस शिविर में राशि होल्ड, आधार लिंकिंग, राशन कार्ड e-KYC, NPCI से खाता जोड़ने जैसी तमाम समस्याओं को ठीक किया जाएगा, ताकि महिलाओं को उनकी तीन महीने की बकाया राशि ₹7,500 जल्द से जल्द मिल सके।
4 दिन तक चलेगा शिविर – जानें पूरा शेड्यूल
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
शिविर का आयोजन अलग-अलग वार्ड के लाभार्थियों के लिए तय किया गया है:
27 मार्च: वार्ड 7 से 10 – राजकीय मध्य विद्यालय, न्यू सेलेक्टेड, धौड़ा मकोली
28 मार्च: वार्ड 13 से 21 – मध्य विद्यालय, ढोरी
29 मार्च: वार्ड 11, 12, 20 से 28 – वार्ड विकास केंद्र, नया रोड, फुसरो
शिविर में भी आई दिक्कतें!
हालांकि, पहले दिन ही योजना की वेबसाइट काम न करने और बैंक कर्मियों की गैरमौजूदगी के कारण कई लाभार्थियों की समस्या हल नहीं हो सकी। महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ रजिस्टर में नाम लिखने से समस्या का समाधान नहीं होगा। जब तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन सही ढंग से नहीं चलेगी, तब तक भुगतान में देरी बनी रहेगी।
महिलाओं के लिए राहत की खबर
सरकार ने योजना से जुड़ी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने का वादा किया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो तय दिनांक पर शिविर में पहुंचकर अपनी सभी त्रुटियां ठीक करवा लें, ताकि आपके खाते में जल्द ही राशि ट्रांसफर हो सके।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें