Ranchi: दिल्ली के बालगृह में रह रहीं झारखंड की 11 लड़कियां सुरक्षित वापस
बालदिवस के अवसर पर 11 बच्चियों को एनजीओ ‘My Home India’ का तोहफा।
यें सभी लड़कियाँ झारखण्ड के अलग-अलग जिलों से हैं जों पिछले 1 साल से दिल्ली के अलग-अलग बालगृहों में रह रहीं थीं।
My Home India के झारखंड प्रभारी कुमार गणेशम व My Home India (सपनों से अपनों तक) के शक्ति सिंह की देखरेख में इन्हें इनके परिवार वालों को सूपूर्द करने दिल्ली से राँची ले जाया गया जहां से इन्हें इनके गृह जिलों तक भेजा जायेगा।
आपको बता दें कि ये लड़कियाँ अलग-अलग परिस्थितियों में अपन घर से दूर दिल्ली में रह रही थीं, लेकिन जब एनजीओ My Home India की इनपर नज़र पड़ी तब दिल्ली पुलिस व अन्य लोगों की मदद से इन्हें अपनों तक मिलाने कि प्रकिया शुरु की गई।
रांची लाने के बाद इन्हें CWC (Child Welfare Committee) रांची व खूंटी DCPU (District Child Protection Unit) की मौज़ूदगी में प्रेमाशय बाल गृह को सौंप दिया गया है जहां से इनके घर जाने की व्यवस्था की जायेगी।