स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाज़े गये झारखंड के ये 3 स्कूल, देखें लिस्ट

image001VSMB

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार झारखंड के 3 स्कूलों को ‘स्वच्छ विद्यालय राष्ट्रीय पुरस्कार’ से नवाजा। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह पुरस्कार प्रदान किया।

जिन विद्यालयों को यह पुरस्कार मिला, उनमें पश्चिमी सिंहभूम के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नोवामुंडी, रांची के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सोनाहातू तथा पूर्वी सिंहभूम के टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, कदमा शामिल हैं। इन सभी स्कूलों को ओवरआल श्रेणी में पुरस्कार मिले हैं।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पायें, इस लिंक पर क्लिक कर Group से जुड़ें

गौरतलब है कि देशभर के कुल 39 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिला जिनमें तीन झारखंड के हैं। प्रत्येक स्कूलों को पुरस्कार के रुप में 60 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। बता दें कि इस पुरस्कार के लिए राज्य सरकार ने 26 स्कूलों की अनुशंसा भेजी थी, जिनमें तीन स्कूलों का चयन हुआ था।

विदित हो कि 15 अगस्त, 2014 को राष्ट्र के नाम अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश के सभी विद्यालयों में एक वर्ष के भीतर शौचालय होने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग शौचालय होने पर जोर दिया था, जिससे हमारी बेटियों को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने जिलों और राज्यों के सभी विद्यालयों को स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार विजेता विद्यालयों, जिलों और राज्यों के प्रदर्शन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय स्वच्छता व हाइजीन के मानक और रेटिंग को बनाए रख सकते हैं।

About Author