भारत में फैल रहा Omicron ! विदेशयात्रा से दिल्ली लौटे 4 लोग संक्रमित
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के कल बेंगलुरु में 2 केस मिलने के बाद आज दिल्ली में विदेश से आये 4 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 की RTPCR पॉजिटिव, बाकी 2 में कोरोना के लक्षण
आज मिले 4 नए मरीजों में से 2 की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि बाकी 2 में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिनका टेस्ट कराया जा रहा है। सभी 4 मरीजों के सैम्पल आज जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे इसके अलावा पिछले 8 सैंपल पहले ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जा चुके हैं।
आज एडमिट कराए गये मरीजों में से 2 इंग्लैंड से, 1 फ्रांस से व 1 नीदरलैंड से आया है। इससे पहले LNJP अस्पताल में कल तक जिन 8 लोगों को भर्ती कराया गया था, उनमें से 4 RT-PCR टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे, जबकि 4 लोगों में लक्षण थे।
दक्षिण अफ्रीका से बैंगलोर आये 2 लोगों में संक्रमण की हो चुकी है पुष्टि
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के 2 मामलों की पुष्टि की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया था कि कर्नाटक में 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है वो दोनों दक्षिण अफ्रीका से आए थे।
गौरतलब है कि जब से भारत ने नई ट्रैवल एडवाइजरी लागू की है, तब से ही देशभर में हवाई अड्डों पर ‘जोखिम भरे’ देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जा रही है। केवल उन्हीं यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है वहीं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन्हें आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है।