ब्रिटेन में मिले ओमिक्रॉन के 22 मामले, देश के अलग-अलग राज्य उठा रहे ये कदम

0

कोरोना का नया वैरिएंट Covid New Variant ओमिक्रॉन से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला है ब्रिटेन का जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के 22 मामलों की पुष्टि हुई है।

ऐसे में भारत में सतर्कता पहले की तरह ही बढ़ा दी गई है। मंगलवार को राज्यों के स्वास्थ्य सचिव से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीटिंग कर मामले को गंभीरता से लेने की बात कही वहीं देश के कई राज्यों ने स्वतंत्र तौर पर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं।


महाराष्ट्र में क्वारंटीन अनिवार्य

अब महाराष्ट्र ने भी कोरोना नियमों को सख्त करते हुए जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया है।

देश में एक ही दिन में कोरोना के 2000 से अधिक मामले बढ़े

दुनिया के कई देशों में जहां Omicron का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं भारत में आज एक ही दिन में 2000 से अधिक मामले सामने आ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,954 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 1964 अधिक है। वहीं इस दौरान 267 लोगों की मौत हो गई है।

सिक्किम में 15 दिसंबर तक विदेशी नागरिकों को एंट्री नहीं

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सिक्किम में 15 दिसंबर तक विदेशी नागरिकों को एंट्री नहीं दी जाएगी। 

उत्तराखंड में 5 हजार पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट में 18 कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए। इनमें से विभिन्न स्थानों पर 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के लिए लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ सकता है

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर टेस्ट के लिए यात्रियों को 6 घंटे तक खड़ा रहना पड़ सकता है। वहीं कुछ समय अन्य जांच में भी लग सकता है।

पहली बार ‘ओमिक्रॉन’ को देखकर सहम गए थे वैज्ञानिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़े टेस्टिंग लैब की हेड ऑफ साइंस रकील वियाना जब कोरोना वायरस के आठ नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कर रह  रही थीं तो अचानक सहम गईं। उन्होंने कहा कि टेस्ट के दौरान बड़ी संख्या में म्यूटेशन देखने को मिले।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *