ओवैसी के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली जिले के अशोका रोड स्थित घर में कथित रूप से तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने हिंदू सेना के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है. इन पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है.
ओवैसी की टिप्पणियों से उत्तेजित थे आरोपी
डीसीपी (नई दिल्ली जिला) दीपक यादव ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में बताया कि उन्होंने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी पूर्वोत्तर दिल्ली के मंडोली इलाके के रहने वाले हैं. दीपक यादव ने बताया, हमने पांच लोगों को मौके से हिरासत में लिया है. उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दावा किया कि वे असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणियों से उत्तेजित थे. हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
पीसीआर कॉल से मिली जानकारी
दरअसल, पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली कि कुछ लोग ओवैसी के दिल्ली आवास में तोड़फोड़ कर रहे है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं जब तक पुलिसकर्मी पहुंचते, आरोपियों ने ओवैसी के घर के प्रवेश द्वार और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
आवास में रहने वाले ने बताया कि 5 बजे के करीब सात-आठ लोग आए जो ईंटे फेंक रहे थे. उनके हाथ में कुल्हाड़ी जैसी थी जो गेट में मारी और कमरे में मारी. वह अपना वीडियो भी बना रहे थे. उनका कहना है कि ‘वह लोग नारेबाजी कर रहे थे. औवेसी बाहर आओ चिल्ला रहे थे.’ पुलिस को फोन किया. पुलिस आई और उनको ले गई. उनका कहना है कि पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है.