जल्द शुरू होगी BDM व रांची-चोपन एक्सप्रेस…पलामू सांसद ने रेलमंत्री से किया आग्रह

0

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

पलामू की समस्याओं पर संवेदनशील रहने वाले पलामू संसदीय क्षेत्र से संसद सदस्य विष्णु दयाल राम ने एकबार फिर क्षेत्र की जनता के प्रति संवेदनशीलता व कर्तव्यनिष्ठता का बेहतरीन परिचय देते हुये पलामू की 2 महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु करने का आग्रह रेलमंत्री से मिलकर किया है।

Palamu MP BD Ram While Meeting With RM In New Delhi on Wednesday

चाहे पलामू की जनसमस्याओं से संसद को अवगत कराना हो या यहां की समस्याओं के निवारण के लिये मंत्रियों/अधिकारियों से मिलना, उन्होंने लगभग सभी मौक़ों पर कर्मठ सांसद की भूमिका निभाई है।

कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठता की कुछ ऐसी ही झलक दिखी जब पलामू सांसद ने दीपावली की पूर्वसंध्या पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कर रांची-चोपन एक्सप्रेस एवं बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर ट्रेन (BDM) चलाने का आग्रह किया।

सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने उनके दोनों अनुरोधों को स्वीकार कर यह आश्वासन दिया है कि संभव होने पर रेल मंत्री खुद इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत भी छठ स्पेशल के रूप में की जाएगी अथवा इसे भी 10-11-2021 से चलाया जाएगा। विस्तृत जानकारी अधिसूचना निर्गत होने पर दी जाएगी। सांसद विष्णु दयाल राम ने दोनों अनुरोधों को रेल मंत्री द्वारा मानने हेतु पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद प्रकट किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *