Palamu News, NH-39 और NH-139 के अधूरे कार्यों को लेकर सांसद BD Ram ने NHAI चेयरमैन से की अहम बैठक

Palamu News

Palamu News

Palamu News के तहत एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। आज नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन श्री संतोष कुमार यादव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से जुड़ी गंभीर समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया गया।

इस बैठक में विशेष रूप से NH-39 और NH-139 पर चल रहे अधूरे एवं धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य, सड़कों की गुणवत्ता, सर्विस रोड, फ्लाईओवर और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।जिस तरह देश और दुनिया की बड़ी खबरें जैसे धनबाद में मेयर चुनाव से जुड़ी राजनीतिक हलचल आर्थिक माहौल को प्रभावित करती हैं

Jharkhand समेत देशभर के Important News पायें, Group Join करें

Palamu News : डालटनगंज बाईपास पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग

भारत माला परियोजना (रांची–वाराणसी कॉरिडोर) के अंतर्गत भोगू से शंखा तक बन रहे डालटनगंज बाईपास फोरलेन सड़क पर तीन प्रमुख स्थानों —

  • पोखराहा (डालटनगंज–पांकी रोड)
  • जोड़ (डालटनगंज–बैरिया–पाटन रोड)
  • सिंगरा

इन जगहों पर स्थानीय पथ निर्माण विभाग की सड़कों का क्रॉसिंग होने से गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इन स्थलों को ब्लैक स्पॉट घोषित करने और शीघ्र फ्लाईओवर निर्माण की मांग रखी गई।

NH-39 पैकेज-3 में निर्माण कार्य ठप

Palamu News के अनुसार NH-39 पैकेज-3 के अंतर्गत कई हिस्सों में निर्माण कार्य या तो पूरी तरह बंद है या अत्यंत धीमी गति से चल रहा है।

  • हिसरा पोखराहा से जोरकट (टोल प्लाजा के पास) – लगभग 3.5 किमी
  • चियांकी शहरी क्षेत्र – सर्विस रोड व फ्लाईओवर एप्रोच (1 किमी)
  • सिंगरा कलां शहरी क्षेत्र – सर्विस रोड व फ्लाईओवर एप्रोच (0.50 किमी)
  • लोहड़ा, पंडवा एवं राजहरा गांव क्षेत्र – लगभग 1.5 किमी

निर्माण कार्य अधूरा रहने से स्थानीय लोगों को भारी असुविधा और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Palamu News : रमना और हरिहरगंज बाईपास अब भी अधूरे

  • रमना बाईपास (NH-39, पैकेज-5) अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है, जिससे गढ़वा जिला और आसपास के क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
  • हरिहरगंज बाईपास (NH-139) का कार्य भी लंबे समय से अधूरा है। साथ ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए।

NHAI चेयरमैन का आश्वासन

इन सभी मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए NHAI चेयरमैन श्री संतोष कुमार यादव ने कहा कि *उच्चस्तरीय जांच के लिए NHAI की एक टीम गठित कर स्थल पर भेजी जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और *जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।