दलीय आधार पर नहीं होंगे झारखंड के पंचायत चुनाव
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव जल्द कराना चाहती है। उन्होंने रांची में पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं कराए जाएंगे। विभाग के स्तर पर अभी तक इस पर एक बार भी विचार नहीं किया गया है।
हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। वोटर लिस्ट भी तैयार कर लिया गया है। इस बार किसी भी पंचायत में परिसीमन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्रयास हो रहा है कि दिसंबर माह तक सारी प्रक्रिया पूरी कर पंचायत चुनाव करा दिया जाए।
बता दे कि वामपंथी सहित कई दलों ने इस बार राज्य में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग रखी थी। लेकिन इस बार भी पूर्व की तरह निर्दलीय आधार पर ही चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।