Paytm Ban: अगर आपके Paytm में भी है पैसा तो जल्द निकाल लें… RBI ने Paytm Payment Bank पर लगाई रोक

Paytm(8)

Paytm Ban: RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है। आरबीआई के अनुसार, पेटीएम की कई सेवाएं 29 फ़रवरी के बाद अब उपलब्ध नहीं होंगी। आरबीआई ने यह बताया है कि पेटीएम ने नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

Paytm Ban News: आरबीआई ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें बताया गया है, ‘पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट के अनुसार, Paytm ने लगातार नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत 29 फरवरी के बाद Paytm Payment Bank ग्राहक में कोई भी क्रेडिट-डिपॉज़िट, ट्रांजैक्शन, वॉलेट, फॉस्ट टैग का इस्तेमाल नहीं कर सकेगे।

29 फरवरी के बाद Paytm payments bank के कस्टमर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और आरबीआई ने 15 मार्च तक पेटीएम को नोडल अकाउंट सेटल करने को कहा है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

https://jharkhandreporter.com/who-is-champai-soren-who-is-going-to-be-next-jharkhand-cm/

About Author