Pm Modi Rally In Jharkhand: चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में प्रचार करने आए PM Modi ने कहा “काशी, कोडरमा और गिरिडीह एक जैसा ही लग रहा”
Pm Modi Rally In Jharkhand: लोकसभा चुनाव के 5 वें चरण से पहले PM Modi ने झारखंड के गिरिडीह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे काशी, कोडरमा और गिरिडीह एक जैसा ही लग रहा है। मैं काशी से आप सभी के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आया हूं।
बता दें कि गिरिडीह से NDA के AJSU उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी, वहीं कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी चुनावी मैदान में हैं जिनके लिए पीएम आज वाराणसी में अपना नामांकण करने करने के ठीक बाद गिरिडीह पहुंचे।
मोदी ही आपके MP और PM हैं: Pm Modi Rally In Jharkhand
Pm Modi Rally In Jharkhand: “कोडरमा और गिरिडीह के लोगों को भी यह समझना चाहिए कि उन्हें वोट किसे देना है। मोदी ही उनके MP और PM हैं। उन्होंने दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुये कहा कि “कोडरमा की बहन अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह के साथी चंद्रप्रकाश चौधरी, ये दोनों ही आपको वोट से जीतकर दिल्ली जायेंगे तो आपका हर एक वोट देश में मोदी की मजबूत सरकार को बढ़ावा देगा।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
एक मजबूत सरकार हमेशा देश का हित सोचती है, लेकिन कमजोर सरकारें देश को भी कमजोर करती हैं। ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती।
Pm Modi Rally In Jharkhand: पीएम ने कहा कि मोदी को चुनौतियों को नहीं टालना, बल्कि उनसे टकराना आता है। जब हौसला बुलंद होता है, तो बड़ी-बड़ी चुनौतियाँ भी आसानी से हल हो जाती हैं। आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
अपने तीसरे कार्यकाल में नक्सलवाद को जड़ से करेंगे खत्म: Pm Modi Rally In Jharkhand
Pm Modi Rally In Jharkhand : नक्सलवाद को झारखंड में फिर से गढ़ नहीं बनने देंगे। नौजवानों की जिंदगी को बर्बाद होने नहीं देंगे, पूरा आदिवासी इलाका नक्सल मुक्त होगा, कोडरमा के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकारों का सामना किया है। कांग्रेस की कमजोर सरकारें नक्सलवाद को बढ़ावा देने के बजाय देश को हानि पहुंचाई। नक्सलवाद ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है, और अनेक सपनों को कुचल दिया है।
जो लोग नक्सलवाद की राह में चलते रहे, उन्होंने खुद को और अपने परिवार को बर्बाद किया। ये सब मोदी की सरकार के कार्यकाल में रोके गए। नक्सली हिंसा पर रोक लगाई गई है Pm Modi ने आज हुई रैली के दौरान ये बातें कहीं।
ज्ञात हो कि पीएम नरेंद्र मोदी आज गिरिडीह के बिरनी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। Pm Modi Rally In Jharkhand इस दौरान लोगों ने उनका गर्म स्वागत किया।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
मैंने गरीबी को अपने आंचल में महसूस किया है: Pm Modi Rally In Jharkhand
“मैं किसी राजघराने या शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ, और न ही मेरे पिता किसी गांव के प्रधान हैं। मेरे परिवार में किसी ने भी चुनाव में भाग नहीं लिया है। मैं एक गरीब के घर का बेटा हूं। मैंने चाय बेचकर अपना सपना पूरा किया है, और आपके सामने खड़ा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा Pm Modi Rally In Jharkhand कि मैं गरीबों का दर्द समझता हूं, मैंने गरीबी को अपने आंचल में महसूस किया है। माँ-बहनों की चिंता मुझे है।
मोदी ने कहा कि वंचितों को वरीयता दी जाएगी। मोदी ने लोगों के घरों में उजाला लाया। गरीबों के लिए 5 लाख का मुफ्त इलाज का वादा किया गया है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है, और आगे भी मुफ्त राशन जारी रहेगा।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
भाजपा के टिकट पर कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह से आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, कोडरमा लोकसभा प्रभारी विकास प्रीतम, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी समेत लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे।”
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें