Satyapal Mallik को हिरासत में लिया गया या नहीं! ये है सच्चाई
शनीवार दोपहर उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब सोशल मीडिया के ज़रिए यह ख़बर फैल गई की जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल Satyapal Mallik को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जिसके कुछ घंटे बाद पुलिस ने बयान देकर यह स्पष्ट किया कि सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया गया है, वह खुद अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे।
पुलिस के अनुसार आरके पुरम के डीडीए पार्क में खाप पंचायत चल रही थी। जिसके लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में पुलिस पहुंची और लोगों को हटाया।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद सत्यपाल मलिक अपने घर चले गए और फिर वहां से अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि हमने उन्हें हिरासत में नहीं लिया है, कोई भी थाने आ सकता है।