गढ़वा जिले में बिजली की समस्या आखिर कब ख़त्म होगी सरकार !

0

गढ़वा जिले के रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं|ग्रामीण क्षेत्रों की बात कौन कहे मुख्यालय में भी बिजली आपूर्ति का समय निर्धारित नहीं है| उस पर कभी पलामू के बीमोड़ से आपूर्ति होने वाला 33 हजार लाईन तो कभी 11 हजार लाइन में खराबी आने पर दो-दो दिनों तक आपूर्ति ठप रहना आम बात है|इसके अलावे परसवान सब स्टेशन में मेंटेनेंश नाम पर पावर कट आम बात हो गई है | इन दिनों बेहाल कर देने वाली उमस भरी गर्मी की कहर के बीच दिन व रात में कई बार पावरकट को झेलना लोगों की नियति सी बन गई है|

प्रखंड में विद्युत चालित कोई बड़ा कल कारखाना नहीं है| फिर भी जरूरत के मुताबिक बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है|बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में न्यूनतम जरूरत 16 मेगावाट है, जबकि यहां 10 से 12 मेगावाट बिजली मिलती है। ऐसी स्थिति में एक एक प्रखंड में पावरकट कर दूसरे प्रखंड को बिजली से रौशन करने का सिलसिला वर्षों से चल रहा है|रमना प्रखंड को दिन रात मिलाकर लगभग 10 घंटे आपूर्ति की जा रही हैं |जबकि पुरे गढ़वा जिला को रौशन करने के नाम पर दो सौ करोड रुपए की लागत से रमना के भागोडीह में सुपर पावर ग्रिड बनाया गया | इसके बावजूद रमना व आसपास के प्रखंड वासी वासी बिजली के लिए तरस रहें हैं|

  • सोशल मीडिया पर लोग निकाल रहे हैं भड़ास

प्रखंड में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं| इस दौरान लोगों में आपस में तू-तू, मैं-मैं की भी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है| लोग बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर सरकार तथा
जनप्रतिनिधि को जमकर निशाना बना रहे हैं|मड़वनिया निवासी व किसान ऋषि सिंह पावर कट के लिए सरकार,जनप्रतिनिधि और प्रखंड वासियों को जिम्मेवार बता रहे हैं |वही भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व भागोडीह निवासी धनंजय सिंह रमना में पावर कट के लिए वर्तमान राज सरकार को जिम्मेवार बता रहे हैं |कहते हैं भागोडीह में 33/11 केवीए का पावर ग्रिड भी बन कर तैयार है लेकिन उद्घाटन के खेल में लोगों को पावर कट झेलना पड़ रहां है |झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह सरकार के पक्ष को रखते हुए कहां की कुछ तकनीकी कारणों से पावर कट की समस्या बनी हुई है |झारखंड सरकार पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए गंभीर है जल्दी ही लोगों को पावर कट के समस्या से निजात मिल जाएगा |रमना निवासी उमेश प्रसाद पावर कट के लिए सत्ता और विपक्ष दोनों को बराबर के हिस्सेदार मान रहे हैं |उन्होंने कहां की सरकार तो सरकार विपक्ष भी पावर कट पर लोगो को संतुष्ट नही कर पा रही है |

पलामू के बी मोड़ ग्रिड के भरोसे आपूर्ति हो रहा है बिजली

-लगभग 200 करोड रुपए की लागत से बना भागोडीह सुपर पावर ग्रिड के पिछले साल उद्घाटन के साथ लोगों को बिजली कटौती से मुक्ति मिलने का भरोसा जगा था |परंतु ऐसा नहीं हो सका |प्रखंड में सुपर पावर ग्रिड रहने के बावजूद 40 किलोमीटर दूर बी मोड़ ग्रिड पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल वासी निर्भर हैं, कारण 220/132 केवी सुपर पावर ग्रिड से 132/33 की आपूर्ति बी मोड़ को की जा रही है और बी मोड़ ग्रिड सब स्टेशन से पुरे गढ़वा जिला को बिजली आपूर्ति किया जा रहा है जबकि भागोडीह सुपर पावर ग्रिड परिसर में ही 132/33 केवी का ग्रिड सब स्टेशन भी बन कर तैयार हो चूका चूका है जिसका तकनीकी परीक्षण 14 जून उप महाप्रबंधक गोविंद यादव, अजय कुमार, प्रबंधक राजीव बैग व विनोद भोई के द्वारा किया गया |इसके बावजूद नव निर्मित ग्रिड सब स्टेशन से उद्घाटन के अभाव में बिजली आपूर्ति आरंभ नही हो सकी है |फलस्वरूप आज भी लोगों को बिजली आपूर्ति में सुधार होते नहीं दिखाई पड़ रहा है |

इस पूरी समस्या पर उर्जा विकास निगम, रांची के उप महाप्रबंधक गोविंद यादव कहते हैं “132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का तकनीकी परीक्षण जारी है, परीक्षण संपन्न होते ही आपूर्ति बहाल करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा” गढ़वा जिले के रमना से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट


About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *