झारखंड में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल, ये है वजह
झारखंड में आगामी 8 जनवरी तक सभी सभी प्राइमरी स्कूल प्राइवेट समेत में छुट्टी रहेगी।
प्रवेश कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं का संचालन नहीं होगा। इस संबंध में राज्य के शिक्षा विभाग ने मंगलवार आदेश जारी किया।
बता दें कि राज्य में ठंड के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने यह निर्णय लिया। इसके बाद विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी।
बताया गया है कि इन दिनों राज्य में ठंड का प्रकोप पढ़ गया है ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया।
Jharkhand की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया हमारे Whatsapp Group से जुड़ें
सरकार का यह आदेश सरकारी, अल्पसंख्य और प्राइवेट सभी तक के स्कूलों पर लागू होगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार मौसम के मिजाज को देखते हुए विभाग पुनः इस पर अगला निर्देश जारी कर सकता है।