सेना को खत्म कर देगी ‘अग्निपथ’ योजना: प्रियंका गांधी


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं ने ‘सत्याग्रह’ प्रदर्शन कर सेना भर्ती की इस योजना का विरोध किया किया। प्रदर्शन के दौरान Priyanka Gandhi On Agnipath ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि पार्टी ने सत्याग्रह करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि अग्निपथ योजना ने देश के युवाओं को सड़कों पर उतार दिया।

प्रियंका ने युवाओं से अपील करते हुये कहा कि सरकार को गिराइये। कहा “आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है।

प्रियंका ने आगे कहा कि हरीवंश राय जी की कविता का नाम इस योजना (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा। ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी। ऐसे में लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक तरीके से इस सरकार को खत्म कीजिए। नकली देशभक्त को आंख खोल कर पहचानिए हम सत्याग्रह पर बैठे हैं जो कि अहिंसा द्वारा लड़ी गई लड़ाई है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप प्रदर्शन शांतिपूर्वक करिए रुकिए नहीं।

Advt.

युवाओं को मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान: राहुल गांधी

वहीं Rahul Gandhi ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है। 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री मोदी हैं।

About Author