‘चुम्बन-प्रतियोगिता’ के खिलाफ झारखंड में विरोध प्रदर्शन तेज़।
पाकुड़ के डुमरिया तालपहाडी में झामुमो विधायक साइमन मरांडी की मैजूदगी में हुई ‘चुंबन प्रतियोगिता’ के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पुतला दहन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है। चुंबन प्रतियोगिता के माध्यम से आदिवासी समाज को भटकाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की भारतीय सभयता के खिलाफ चुंबन प्रतियोगिता कर विधायक ने आदिवासी समाज को बदनाम करने का काम किया है।
समाज के लोग विधायक के इस कारनामो से काफी आहात हुए है। Dhanbad Sithun Kumar की रिपोर्ट।